कानपुर टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को पछाड़कर बना रैंकिग में नंबर वन

0
कानपुर टेस्ट

कानपुर टेस्ट में जीत का परचम लहराकर टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच गई है। इस ऐतिहास जीत के बाद पाकिस्तान को पछाड़कर भारत ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क, कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में 197 रन से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़िए :  कोलंबो टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात

टीम इंडिया की ओर से रखे गए 434 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम पांचवें दिन लंच के बाद 236 रन पर ऑलआउट हो गई। अंतिम आउट होने वाले बल्लेबाज नील वागनर (0) रहे, जिन्हें आर अश्विन ने दूसरी पारी में अपना छठा शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 19वीं बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट हासिल कर लिया। अश्विन ने दूसरी पारी में 35.3 ओवर में 132 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि मैच में उन्हें कुल 10 विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने कुल 6 विकेट लिए। दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट झटके।

इसे भी पढ़िए :  IND VS ENG : धोनी ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड