शराब माफियाओं की अब खैर नहीं, मेरठ में बरामद हुई एक करोड़ की अवैध शराब

0
अवैध शराब

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत कुछ गोदामों पर छापा मारा और एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की शराब बरामद की है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि रविवार रात एक मुखबिर की सूचना पर किठौर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर कुमार दल बल के साथ लोहिया नगर पहुंचे जहां शराब माफिया शहजाद उर्फ पाशा के गोदाम में ट्रक से शराब उतारी जा रही थी। पुलिस को देखते ही शराब तस्करों ने गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में वह लोग भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक, दो ट्रैक्टर-ट्राली और एक कार बरामद की है।

इसे भी पढ़िए :  26 सितंबर को अखिलेश मंत्रीमंडल का विस्तार, निकाले गए मंत्री दोबारा लेंगे शपथ

इसके अलावा पाशा के दो अन्य गोदामों तथा आसपास के करीब आधा दर्जन मकानों पर छापामारी कर पुलिस ने शराब की 2000 से अधिक पेटियां बरामद की। बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु: पन्नीरसेल्वम हुए और मजबूत, तीन सांसदों ने दिया समर्थन

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरोह के सरगना पाशा को कुछ दिन पहले ही पुलिस अवैध शराब के कारोबार के आरोप में काजीपुर गांव से गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल वह जेल में है और उसके गिरोह के सदस्य उसका अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। :

इसे भी पढ़िए :  यूपी में चुनाव के दिन कैसे हुआ EVM में झोल, इस महिला ने खोली पोल! जरूर देखें वीडियो