28 के हुए विराट, डेशिंग स्पोर्टस पर्सन का मिला खिताब

0
4 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse

विराट

जुलाई 2006 में Virat Kohli विराट कोहली को भारत की अर्डर-19 ।Cricket खिलाडियों में चुन लिया गया और उनका पहला विदेशे टूर इंग्लैंड था इस इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचो में 105 रन बनाये थे। इसी टूर में तीन टेस्ट मैचो में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाये थे। भारत उस वर्ष दोनों सीरीज जीतकर लौटा था। इसी साल बाद में विराट ने Under-19 Cricket में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए  Under-19 Cricket में विराट को एक स्थाई खिलाड़ी के रूप में रख लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  रईस के ट्रेलर पर बने स्पूफ में दिखे नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और विराट कोहली जैसी बड़ी हस्तियां

विराट कोहली ने अपना First Class Debut 2006 में दिल्ली के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के विरुद्ध खेला था। बाद में इसी साल वो सुर्खियों में तब आये जब उनके पिता की मौत की खबर होते हुए बहे कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलते रहे थे। उस पारी में उ विराट कोहली ने 90 रन बनाये थे जिसके बाद वो सीधे अपने पिता के अंतिम संस्कार में गये थे। इसके बाद से  Under-19 Cricket में वो बड़ी जिम्मेदारी से खेलने लगे थे जिससे कप्तान का उनमे विश्वास बढ़ता जा रहा था । विराट ने अपने देश के लिए खेलना अपने पिता का सपना बताया था जिसके लिए वो दिलोजान से क्रिकेट खेलते जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  फाइनल से पहले विराट ने की पाकिस्तान की तारीफ़, पढ़िए क्या कहा
4 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse