
अप्रैल 2007 में उन्होंने Inter-State T20 Championship में अपना Twenty20 debut किया था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसी साल के अंत में Virat Kohli विराट को भारत की U-19 Team की तरफ से एक त्रिकोणीय श्रुंखला खेलनी थी जिसमे बांग्लादेश और श्रीलंका की भी U-19 Team थी। विराट ने पाच एकदिवसीय मैचो में 146 रन बनाये थे और टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक और एक अर्द्धशतक मारा था।
फरवरी-मार्च 2008 में Virat Kohli विराट कोहली को भारत की Under 19 Cricket Team का कप्तान बना दिया गया और उनको मलेशिया में होने वाले U-19 World Cup की कप्तानी करनी थी। इस U-19 World Cup में वो अपनी टीम को जीताकर वापस लौटे और अपनी झोली में ढेर सारे पदक लेकर आये। इस U-19 World Cup में उन्होंने साबित कर दिया था की वो ना केवल एक अच्छे बल्लेबाज बल्कि एक अच्छे कप्तान भी है। अपनी इसी प्रतिभा के कारण उनको IPL में रॉयल चैलेंजर बंगलोर में जगह भी मिली थी।2008 में विराट ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में भी भारत को Under 19 Cricket मे जीत दिलाई थी।































































