28 के हुए विराट, डेशिंग स्पोर्टस पर्सन का मिला खिताब

0
3 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse

विराट

Virat Kohli विराट कोहली ने क्रिकेट में अपनी शुरुवात अक्टूबर 2002 से की थी जब उनको पहली बार दिल्ली की Under-15 में शामिल किया गया था।उस समय विराट ने 2002-2003 की Polly Umriger Trophy में पहली बार प्रोफेशनल क्रिकेट खेला था और उस साल उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे जिसके कारण अगले सत्र में उन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया। 2003-2004 में Polly Umrigar trophy में उन्होने 5 पारियों में 390 रन बनाये थे जिसमे से उन्होंने 2 शतक और दो अर्द्धशतक जड़े थे।

इसे भी पढ़िए :  ऊर्जा और स्फूर्ति के लिए टीम इंडिया कर रही है योगा

वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें Under 17 Delhi Cricket Team का सदस्य बना दिया गया था जब उनको  Vijay Merchant Trophy के लिए खेलना था। इस चार मैचो की सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाये थे और उन्होंने एक मैच में तो 251 रन नाबाद बनाये थे। अगले साल की  Vijay Merchant Trophy में तो वो सुर्खियों में आ गये थे। इस बार उन्होंने 7 मैचो में 757 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में Virat Kohli विराट ने 84.11 की औसत से रन बनाये थे जिसमे से 2 शतक भी शामिल थे।

इसे भी पढ़िए :  रांची टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

अगली स्लाइड में पढ़िए अर्डर-19 की शुरूआत के बारे में। 

3 of 9
Use your ← → (arrow) keys to browse