नोएडा में अभी भी नोटबंदी की मार झेल रहे हैं लोग, जानिए कैसे

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोएडा सेक्टर 51 में एक साथ 5 बैंको के एटीएम हैं-कर्नाटका, इंडसइंड, विजया, कार्पोरेशन और इलाहाबाद बैंक के, लेकिन केवल एक एटीएम चालू हालत में मिला जिसमें जिसमें कतार लगी थी। सेक्टर 18 नोएडा का सबसे प्रमुख मार्केट है, हर बैंक की यहां मुख्य शाखाएं है। सबसे पहले हम एचडीएफसी बैंक गए, बैंक के नीचे बने दोनों एटीएम में कैश खत्म का बोर्ड लगा है।

इसे भी पढ़िए :  आए नवरात्रे माता के... PM मोदी और CM योगी ने भी रखा 9 दिन का उपवास, मंदिरों में गूंजे मैया के जयकारे

तीन बैंकों के एटीएम में से केवल एसबीआई के एटीएम से कैश मिल रहा था। येस बैंक के दोनों एटीएम खाली थे। इसी तरह, एक्सिस बैंक का एटीएम भी बिना कैश मिला। एकमात्र चल रहे एसबीआई एटीएम के बाहर लंबी कतार नोटबंदी के शुरुआती दिनों की याद दिला रही थीं। कई लोग बहुत नाराज दिखे, कुछ लोग तो कई किलोमीटर दूर से आए थे।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने राहुल के बारे में कुछ ऐसा कहा है जो गांधी परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा!

चालू हालत वाले एटीएम से भी सिर्फ 2000 के नोट ही निकल रहे हैं। कमला नगर में स्थ‍ित कैनरा बैंक का एटीएम पिछले 3 दिनों से बंद हैं और आने वाले तीन दिनों तक बंद ही रहेगा। लोगो की मानें तो इस एटीएम की एरिया में सबसे अछि सर्विस हैं ,लेकिन आज यहां ताला लगा है और लोग परेशान हैं।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, IGI पर आपात लैडिंग

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse