केरल के 10 हजार प्राइमरी स्कूल में होंगी इंटरनेट सुविधाएं

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देश में अपनी तरह की पहली योजना के तहत केरल के कम से कम 10,000 लोअर एवं अपर प्राइमरी स्कूलों एवं सहायता प्राप्त स्कूलों को हाइटेक किया जा रहा है और एक नवंबर से वहां इंटरनेट सेवा मिलनी शुरू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी अंकल प्लीज तालाब में से मगरमच्छ निकलवा दो, मुझे बहुत डर लगता है’, पढ़िए इस खत का क्या हुआ असर

योजना के तहत इन स्कूलों को बीएसएनएल की मदद से असीमित डेटा के साथ दो एमबीपीएस ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिलेगा। यह योजना राज्य शिक्षा विभाग के सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी) शाखा की ‘आईटीऐटदिरेटस्कूल’ परियोजना के तहत शुरू की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  गाजियाबाद: भाजपा नेता की हत्या में पूर्व बसपा विधायक के शामिल होने की संभावना

परियोजना के तहत पहले ही 2007 से करीब 5,000 हाई स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है।

परियोजना के निदेशक के अनवर सादात ने कहा कि ‘‘प्राइमरी स्कूलों को भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा से जोड़ने के बाद 15,000 कनेक्शन के साथ राज्य के स्कूल ब्रॉडबैंड इंटरनेट नेटवर्क के दायरे में 100 प्रतिशत स्कूल आ जाएंगे। यह देश में अपने तरह की सबसे बड़ी और पहली योजना है।’’

इसे भी पढ़िए :  केरल विधानसभा के विशेष सत्र में सांसदों ने किया 10 किलो गोमांस का नाश्ता