केरल के मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मल्लापुरम जिले के मेडिकल कॉलेज की 21 मेडिकल छात्राओं को 40 जुनियर स्टूडेंट्स की शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो हालात इस कदर हो गए कि 40 छात्र अस्पताल में भर्ती हो गए और 21 छात्रों को सस्पेंड करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक फर्स्ट ईयर के करीब 40 छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि उनके इन वरिष्ठ साथियों ने उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया। आरोप है कि उन्हें टायलेट का गंदा पानी भी पिलाया गया।
कॉलेज प्रशासन ने एमबीबीएस के सीनियर छात्रों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है। जुनियर स्टूडेंट्स ने इन सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । कॉलेज ऑथोरिटी ने मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार की है। इसी टीम ने सैंकेड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को बाहर निकालने का फैसला किया है। खबर ये भी है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया भी इस मामले में कड़े कदम उठा सकता है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – कैसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां और रहे हैं कॉलेज और रैगिंग के नाम पर चल रहा है मौत का खौफनाक खेल