दिल्ली
अलगाववादियों द्वारा बंद के आह्वान के साथ साथ घाटी के कुछ भाग में कर्फ्यू और प्रतिबंध के कारण आज कश्मीर में लगातार 23वें दिन भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा वहीं पिछले दिनों घायल एक युवक की मौत हो जाने से अशांति के दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है।
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में संघषरें के दौरान 23 जुलाई को घायल इशफाक अहमद डार :17: की आज सुबह एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा में मौत हो गयी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एसपी सोपोर के अनुसार किशोर 23 जुलाई को एक पेड़ से गिर गया था।’’ उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने के संबंध में सोपोर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।
श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों, अनंतनाग शहर, पुलवामा शहर और बारामूला शहर के कुछ हिस्सों और शोपियां शहर में कर्फ्यू जारी है।
पूरे कश्मीर में चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर शहर के पांच थाना क्षेत्रों नौहट्टा, खानयार, बटमालू, सफाकदल और महराजगंज में कर्फ्यू जारी है।’’ अलगाववादियों द्वारा बंद के आह्वान के कारण आज घाटी में लगातार 23 वें दिन जनजीवन प्रभावित है।
अलगाववादी गुट ने कश्मीर में बंद का आह्वान पांच अगस्त तक बढ़ा दिया है और उस दिन उसका इरादा हजरतबल दरगाह तक मार्च निकालने का है।
घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा लगातार ठप्प है जबकि पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा के सभी नेटवर्कों ने काम करना शुरू कर दिया है।
प्रीपेड मोबाइल पर फोन आ सकता है लेकिन ऐसे नंबरों से फोन नहीं किया जा सकता है।