बेंगलुरू से गिरफ़्तार हुए तीन पाकिस्तानी, नेपाल के रास्ते भारत में की थी एंट्री

0
आतंकी हमला

पाकिस्तान के रहने वाले तीन नागरिकों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं. इन पर अमान्य दस्तावेजों के साथ शहर में घुसने और रहने का आरोप है. वहीं, एक भारतीय को उन्हें शरण देने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच ने दक्षिणी बेंगलुरु के कुमारस्वामी एरिया से बुधवार की रात चार लोगों को गिरफ्तार किया. वे इस क्षेत्र में पिछले नौ महीनों से रह रहे थे. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिकों के पास खुद को भारतीय साबित करने के सभी जरूरी दस्तावेज थे, उन्होंने आधार कार्ड भी बनवा लिए थे.

इसे भी पढ़िए :  मौत के मातम में बदला शादी का जश्न, छज्जा गिरने से 9 लोगों की मौत, 40 घायल

गिरफ्तार लोगों की पहचान समीरा, काशिफ (चचेरा भाई) और काशिफ की पत्नी किरन गुलाम के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, सभी कराची के रहने वाले हैं. गिरफ्तार भारतीय की पहचान मोहम्मद के रूप में हुई है जो कि केरल का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने कहा, “गिरफ्तारी के बारे में सेंट्रल एजेंसी और पाकिस्तान की एंबेसी को जानकारी दी जा चुकी है. आरोपियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है.” बताया जा रहा है कि वे कथित रूप से नेपाल के रास्ते पटना पहुंचे थे और वहां से बेंगलुरु पहुंचे.

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! पहले की महिला की हत्या फिर डेड बॉडी के साथ किया रेप

सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद और समीरा की मुलाकात पिछले साल कतर में हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. मोहम्मद ने समीरा को वादा किया था कि वह भारत में आने में उसकी मदद करेगा. इस दौरान समीरा का भाई काशिफ और उसकी पत्नी ने भी भारत आने की इच्छा जताई. इसके बाद मोहम्मद ने उन सबसे भारत ले जाने का वादा किया था.

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख खान और जूही चावला तक पहुंची रोजवैली घोटाले की आंच