तमिलनाडु की राह पर नागालैंड, 40 विधायक एक रिसॉर्ट में बंद, सीएम को बदलने की मांग

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

40 विधायकों को जीलैंग के काम करने का तरीका पसंद नहीं आया। दरअसल वहां शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को कोटा देने की मांग उठी थी। उसके लिए हुए विरोध प्रदर्शन को जीलैंग ठीक से संभाल नहीं पाए। उसकी वजह से वहां काफी हिंसा हुई। इसको लेकर विधायक नाराज हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनंतनाग उपचुनाव में महबूबा मुफ्ती की जीत, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

सभी विधायक शुक्रवार को काजिरंगा रिसोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने शनिवार को लगभाग सात घंटे तक मीटिंग भी की। उसके बाद तय हुआ कि जीलैंग को हटाकर रियो को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। विधायकों ने NPF के अध्यक्ष शूरहोजीली को पत्र लिखकर मई 2016 को जो ऑर्डर देकर रियो को पार्टी से बाहर किया गया था उसे वापस लेने को भी कहा है। रियो पर तब पार्टी विरोधी गतिविधि करने का आरोप लगा था।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन : अगर बीजेपी जीती तो मुरली मनोहर जोशी बन सकते हैं मुख्यमंत्री
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse