NIT के लापता छात्रों को खोजने के लिए 40 सदस्यीय दल मंडी रवाना

0
NIT

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT हमीरपुर के चार छात्रों की तलाश में 40 सदस्यों की एक टीम मंडी के शिकारी देवी हिल्स की तरफ़ रवाना हो गई है। इन छात्रों को तलाश करने के लिए आर्मी के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जाएगी।

लापता छात्रों की फाइल फोटो

आपको बता दें कि छह जनवरी के बाद कोई संपर्क नहीं हो सका है। छात्रों के शिकारी देवी में फंसे होने की संभावना का पता प्रशासन को तब चला जब इनकी तलाश में परिजन जंजैहली पहुंचे। हालांकि सिर्फ दो युवकों के ही परिजनों ने प्रशासन से संपर्क साधा है और उन्होंने चार छात्रों के शिकारी जाने की बात बताई है।

इसे भी पढ़िए :  J&K सरकार ने दिए राजौरी तनाव की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

शिकारी देवी व आसपास के क्षेत्र में अब तक दस फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। ऐसे में ये चारों छात्र अब तक किस हालात में होंगे, इस पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। हालांकि यह भी संभावना प्रकट की जा रही है कि हो सकता है कि बर्फबारी में फंसने के बाद इन छात्रों ने शिकारी देवी मंदिर की सराय, पशुओं को बांधने के लिए गुज्जरों द्वारा बनाई झोंपडि़यों में या फिर बूढ़ा केदार में कहीं शरण ली हो। बताया जा रहा है कि छह जनवरी को ही शिकारी की तरफ से जंजैहली लौटे रहे कुछ लोगों ने चार युवकों को बूढ़ाकेदार के पास जाते हुए देखा है। बूढ़ाकेदार के बाद आगे कोई बस्ती भी नहीं है। इस सारे क्षेत्र की बत्ती गुल है और सड़क मार्ग भी बंद हैं। ऐसे में बूढ़ाकेदार गांव में भी प्रशासन का संपर्क नहीं हो पा रहा है। छात्रों के मोबाइल भी चार जनवरी से बंद हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोने के गहनों से लदी दिखीं सीपीआई विधायक की बेटी, पढ़िए फिर क्या हुआ