निर्भया कांड की चौथी बरसी पर विशेष: कानून बदला, लेकिन समाज नहीं… शर्मसार करते ये आंकड़े

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse
  • हालांकि, निर्भया कांड के बाद कुछ बदलाव देखने को मिला, जिसका फायदा पीड़ित महिलाओं को हो रहा है। जैसे- यदि कोई युवक आते-जाते युवतियों को परेशान करता है तो इस स्थिति में पुलिस की हेल्पलाइन 1096 पर फोन कर सकती हैं। यदि कोई फोन पर अश्लील बात करता है तो उसके लिए भी इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा पीड़िता 9911135446 पर एसएमएस से और 27292523 पर फैक्स कर अपनी शिकायत भेजी जा सकती है, जिस पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा सभी कॉलेजों के आसपास पेट्रोलिंग के दौरान जिप्सी में महिला स्टाफ तैनात की तैनाती की गई।
इसे भी पढ़िए :  16 दिसम्बर की बरसी पर दिल्ली महिला आयोग ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

  • इस घटना के बाद देर रात दफ्तर से घर जाने वाली युवतियों के मामले में कॉल सेंटर एवं मीडिया संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि चालक के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी में मौजूद रहे। गाड़ी से उतरने के बाद गार्ड उसे घर तक छोड़कर आएगा। हालांकि इस आदेश की भी कैब चालक अनदेखी करने लगे हैं।
  • वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद दिल्ली पुलिस महिला अपराध को लेकर सख्त हुई। पुलिस की कोशिश रहती है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर 20 दिनों के अंदर चार्जशीट दायर कर दी जाए। कोर्ट में डे टू डे बेसिस पर सुनवाई कर आरोपियों को सजा सुनाई जाती है।
इसे भी पढ़िए :  मौत के मातम में बदला शादी का जश्न, छज्जा गिरने से 9 लोगों की मौत, 40 घायल
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse