केरल: ISIS से जुड़े होने के संदेह में NIA ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआइए) ने देश में आतंकी हमलों की कथित साजिश रचने को लेकर रविवार(2 अक्टूबर) को छह लोगों को गिरफ्तार किया। राज्य से 21 लोगों के लापता होने के बाद से एजेंसी जांच कर रही है। इन लोगों के इस्लामिक स्टेट (आइएसआइएस) में शामिल होने की बात मानी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, RSS दफ्तर पर फेंका बम

जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान केरल के मंसीद एलियास उमर अल हिंदी, अबु बशीर एल्यिास राशिद, स्वालिह मोहम्मद टी एल्यिास युसुफ, सफवान पी, जसीम एनके और रमशाद नागीलन कैंडिल इलियास आमु के रूप में हुई है। गिरफ्तार किये गये सभी छह लोगों को कल एर्नाकुलम की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  इंसानियत शर्मसार: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, लाश को चारपाई पर डालकर चलना पड़ा 7 किलोमीटर

इस अभियान में एनआइए को केरल, दिल्ली और तेंलगाना के पुलिस अधिकारियों ने सहायता की। एनआइए के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर केरल, दिल्ली और तेलंगाना की पुलिस के साथ एनआइए की टीमें संदिग्धों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी।

इसे भी पढ़िए :  आरक्षण मामले पर हाईकोर्ट के फैैसले को चुनौती देगी गुजरात सरकार