यूपी को सीएम अखिलेश का तोहफा, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर, 22 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

0
अखिलेश यादव

7th pay commission यानी सातवें वेतन आयोग के उत्तर प्रदेश में लागू होने का इतंजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अखिलेश सरकार खुशखबरी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंगलवार यानी आज मंजूरी दे दी है। इसके लागू होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। यूपी में सातवें वेतन आयोग के लागू होने से लगभग 22 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

आपको बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस कदम को चुनावी तोहफा करार दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह कदम सीधे वोटरों को लुभाने का रामबाण तरीका है। उत्तर प्रदेश में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के साथ ही इसका सीधा सा सकारात्मक असर 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। कुल ंमिलाकर 22 लाख कर्मचारी और पेंशनधारियों को सीएम अखिलेश के तोहफे से लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  अलीगढ़ में तनाव, घर छोड़कर जाने को तैयार हिंदू परिवार, कहा- हम कब तक सहें