घरवाली-बाहरवाली के चक्कर में फंसा शख्स, पत्नियों में हुआ ऐसा समझौता जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

0
शादी

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस अजीब असमंजस में फंस गई, इन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। दरअसल एक शख्स पर दो महिलाएं दावा कर रही थीं कि वह उनका पति है। इतना ही नहीं दोनों महिलाओं के दावों के पुख्ता सबूत थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरुण नाम के शख्स को लेकर यह झगड़ा चल रहा था। एक महिला ने बताया कि अरुण से उसकी शादी 1996 में हुई थी और उससे उनके बच्चे भी हैं। वहीं दूसरी महिला ने भी अरुण के साथ शादी के फोटो और वीडियो पुलिस को दिखाए। दूसरी महिला का कहना था कि उसे नहीं पता था कि अरुण पहले से ही शादी-शुदा है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा सरकार से नाराज पुलिसवाले बोले- शहादत पर सियासत मत करो

रिपोर्ट के मुताबिक अरुण एक नर्सिंग होम चलाता है और उसकी शादी 1996 में हो चुकी थी और अब उसके बेटे और बेटियां भी जो कि काफी बड़े हो गए हैं। अरुण का चोरी-छिपे अफेयर दूसरी महिला के साथ चल रहा था और एक दिन उसने बिना बताए शादी कर ली। अरुण जब दूसरी पत्नी के पास जाता तो पहली पत्नी को बताता कि वह काम से बाहर जा रहा है और यही बात वह दूसरी पत्नी को भी बताता जब वह अपनी पहली पत्नी के घर आता।

इसे भी पढ़िए :  सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत, अकेली रह गई एक जान

लेकिन धीरे-धीरे अब उस पर दोनों जगह शक होने लगा। एक दिन दोनों पत्नियां थाने में पहुंच गईं और पूरी बात बताई। पुलिस ने अरुण को थाने बुलाया और दोनों महिलाओं के सामने पूछताछ शुरू कर दी। पहले तो अरुण ने दूसरी पत्नी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। लेकिन जब उस महिला ने कहा शादी के फोटो और वीडियो के आधार पर जेल भिजवाने की धमकी दी तो वह डर गया और पूरी बात कबूल कर ली।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: महिला कॉस्टेबल ने खोली दारोगा बाबू की पोल, घर बुलाकर कहते थे ऐसा करो वर्ना....

अब पुलिस के सामने समस्या यह खड़ी हो गई कि वह अरुण को किसके साथ भेजे। थोड़ी देर बाद तू-तू मैं-मैं जब खत्म हो गई और कोई रास्ता न देख दोनों महिलाओं ने समझौता कर लिया। इस लिखित समझौते के मुताबिक हफ्ते में तीन दिन अरुण पहली पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। इस घटना के सामने आने के बाद कई हिंदी फिल्मों की कहानी याद गई। जिनमें अनिल कपूर की फिल्म घरवाली-बाहरवाली और गोविंदा की सैंडविच शामिल हैं।