आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में पिछड़ने के बाद एक बार फिर ईवीएम में गडबड़ी का मुद्दा उठाया. आप प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली में सारे काम हमने किए तो बीजेपी को वोट कैसे मिला.’ उन्होंने कहा, यह बढ़त (बीजेपी की) ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से है. जनता इसे समझ रही है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय ने भी पार्टी के पिछड़ने का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की एमसीडी में चमत्कारिक जीत मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर है.’
रुझान आने के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा, एमसीडी में बीजेपी सरकार चला रही थी. 10 साल में बीजेपी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया. बीजेपी की चमत्कारिक जीत ईवीएम गड़बड़ी से ही संभव है. आप नेता गोपाल राय ने कहा, पंजाब में भी यही ईवीएम लहर थी. इस लहर को दिल्ली में दोबारा दोहराया गया है. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है और देश में ईवीएम के माध्यम से तानाशाही लाना चाहती है. उन्होंने कहा, पार्टी हार की समीक्षा करेगी और परिणाम आने के बाद अन्य पहलुओं पर विचार करेगी.
अगले पेज पर पढ़िए- बीजेपी ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
उधर, आप के पिछड़ने के बाद बीजेपी स्टेट चीफ मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार से इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा दिल्ली में इस जनादेश के बाद अब केजरीवाल सरकार को रहने का कोई हक़ नहीं है. स्वराज अभियान के संयोजक और पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव ने भी केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल उठाए. रुझान पर उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री को नकार कर प्रधानमंत्री को चुना है.’