सूरत रैली से पहले केजरीवाल को झटका, जबरन उगाही के आरोप में आप के MLA गुलाब सिंह गिरफ़्तार

0
सूरत रैली

सूरत: सूरत रैली से पहले केजरीवाल को एक और झटका लगा है।जबरदस्ती पैसा वसूलने के एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह को दिल्ली पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। गुलाब सिंह के ड्राईवर और सहयोगी पर जबरन उगाही का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब को दरभंगा में देखे जाने की खबर

बता दें कि गुलाब सिंह पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी हैं और वह सूरत में आज होने वाली केजरीवाल की रैली के मौके पर वहां पहुंचे हैं।
वहीं इससे पहले 14 अकटूबर को केजरीवाल ने गैरजमानती वारंट जारी करने पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘’क्या 16 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होने वाली पार्टी की रैली से पहले विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’

उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, ‘सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया। क्या गुलाब को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा ?

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ का यूपी चुनाव में मुसलमानों को टिकट न दिए जाने पर हैरान करने वाला बयान