सूरत: सूरत रैली से पहले केजरीवाल को एक और झटका लगा है।जबरदस्ती पैसा वसूलने के एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह को दिल्ली पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। गुलाब सिंह के ड्राईवर और सहयोगी पर जबरन उगाही का आरोप है।
बता दें कि गुलाब सिंह पार्टी के गुजरात मामलों के सह-प्रभारी हैं और वह सूरत में आज होने वाली केजरीवाल की रैली के मौके पर वहां पहुंचे हैं।
वहीं इससे पहले 14 अकटूबर को केजरीवाल ने गैरजमानती वारंट जारी करने पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा था, ‘’क्या 16 अक्तूबर को गुजरात के सूरत में होने वाली पार्टी की रैली से पहले विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
Will Gulab be arrested before the rally? https://t.co/4VQ8mgENid
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2016
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, ‘सूरत रैली से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पूरी तरह फर्जी मामले में हमारे गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया। क्या गुलाब को रैली से पहले गिरफ्तार किया जाएगा ?
Just 2 days before Surat rally, Del police obtains Non-bailable warrant against our Guj prabhari, Gulab Singh in a completely false case
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2016