वैसे भी ‘आप’ की झाडू पकड़े दो दर्ज़न विधायकों की सदस्यता चुनाव आयोग ज़ल्द ही समाप्त करने जा रहा है, लगता है नवंबर में अन्य राज्यों के साथ-साथ दिल्ली में भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
दिल्ली में आप के 76 विधायक चुनकर आए थे। इनमें कई बागी हो चुके हैं। ऐसे विधायकों में देवेंद्र सहरावत, पंकज पुष्कर और पूर्व मंत्री संदीप कुमार और असीम अहमद खान शामिल हैं। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि इनमें से कुछ विधायक उनके साथ बातचीत कर रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर सीलमपुर के विधायक इशराक अहमद खान ने माना कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी। हालांकि, उनका कहना था कि इसकी वजह निजी थी। उन्होंने बताया, ‘मैं अभी आप के साथ हूं और किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।’ तिमारपुर के विधायक पुष्कर ने पार्टी नहीं छोड़ी है, लेकिन खुलेआम योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज अभियान के लिए प्रचार कर रहे हैं। स्वराज अभियान एमसीडी चुनाव लड़ रही है। सहरावत का पिछले साल से पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल से टकराव चल रहा है। पिछले साल उन्हें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया था। संदीप कुमार दिल्ली में सामाजिक कल्याण मंत्री थे और उनके खिलाफ सेक्स टेप का मामला सामने आने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटान के अलावा पार्टी से भी सस्पेंड कर दिया गया था।