AAP के नेताओं का यह वीडियो हुआ लीक, पंजाब चुनाव के नतीजे आने से पहले का है वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बताया जाता है कि यह वीडियो आप के एक कार्यकर्ता ने ही लीक किया है। वीडियो सामने आने के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”ये विडीओ 4 Feb का है चुनाव सम्पन्न होने के बाद हमलोग आपस में हँसी मज़ाक़ कर रहे थे,ये कोई तालिबानी पार्टी नहीं, यहाँ हँसी मज़ाक़ की आज़ादी है।”  पंजाब चुनावों में आप ने जीत का दावा किया था अरविंद केजरीवाल सहित सभी बड़े नेताओं का कहना था कि यहां पर आप 100 सीटें जीतने जा रही है। हालांकि उसे 20 सीटों पर ही जीत मिली। कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटें जीतकर सत्‍ता में वापसी कर ली। 10 साल तक सत्‍ता में रहा अकाली दल-भाजपा गठबंधन 18 सीटों पर सिमट गया।

इसे भी पढ़िए :  'आप' विधायक ने आम लोगों के साथ समूहिक विवाह समारोह में रचाई शादी, देखें वीडियो!

पंजाब में जीत की संभावना को देखते हुए आप ने दिल्‍ली में जश्‍न की तैयारियां भी कर ली थी। आप दफ्तर में डीजे-म्‍यूजिक की व्‍यवस्‍था भी की गई थी। पांच राज्‍यों के चुनावों में आप ने पंजाब और गोवा में ही चुनाव लड़ा था। गोवा में तो उसकी हालत और भी खराब रही।

इसे भी पढ़िए :  ....तो इसलिए कश्मीर घाटी में आतंकी डाल रहे बैंकों में डकैती
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse