विनोद खन्ना के निधन के बाद अब इनकी पत्नी गुरदासपुर सीट से लड़ेंगी चुनाव!

0
विनोद खन्ना
फाइल फोटो

अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद पंजाब में उनकी सीट खाली होने के बाद इस सीट पर चुनाव कौन लड़ेगा उसका संयश बना हुआ है। उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी पत्नी कविता को बतौर उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है।
गुरदासपुर की सीट काफी अहम मानी जाती है, विनोद खन्ना यहां से 4 बाद सांसद रहे हैं। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक कविता को सीट देने को लेकर पार्टी मन बना रही है। वहीं, स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी पत्नी के नाम का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  पाक से आया घुसपैठ की कॉल, पठानकोट और गुरदासपुर में हाई अलर्ट  

विनोद खन्ना पहली बार साल 1998 में लोकसभा के लिए चुने गए थे हर साल 2009 तक वह इस सीट पर सांसद रहे।2009 में चुनाव हारने के बाद साल 2014 में उन्हें फिर इस सीट से उतारा गया और उन्होंने वहां पर लाखों वोटों से जीत हासिल की थी।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उनके निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उनकी पत्नी कविता को बतौर उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि, विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया था, जिसके बाद से उनकी लोकसभा सीट को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉयफ्रेंड पर आया बड़ी बहन का दिल, छोटी बहन ने दी सजा-ए-मौत