समाजवादी परि’वार’ में घमासान, अखिलेश समर्थक लड़ेंगे पार्टी के खिलाफ चुनाव?

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूत्रों के मुताबिक, टिकट न पाने वाले मंत्री और अखिलेश के करीबी अरविंद सिंह गोप ने मीटिंग में अमर सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका टिकट अमर सिंह ने कटवाया है और बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए शिवपाल यादव के साथ मिलकर साजिश रची है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस उप्र में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव: राहुल

सोर्सेज के मुताबिक गोप ने कहा, ‘मैंने पिछले चुनाव में बेनी प्रसाद और उनके समर्थकों को बाराबंकी की सभी सीट्स पर पराजित किया। नेता जी ने पिछले चुनाव में मुझसे कहा था कि बाराबंकी की सभी सीट जीतकर लाओ, मुझे बेनी को ठीक करना है। मैंने नेता जी के आशीर्वाद से एसपी को सभी सीटें दिलवाईं और नेता जी ने इन लोगों के कारण मेरा ही टिकट काट दिया। अब मैं बाराबंकी में कौन सा मुंह लेकर जाऊंगा।’ भावुक गोप को अखिलेश ने दिलासा दिया और कहा कि वे उन लोगों के साथ हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की बीवी साधना यादव बोलीं, 'बहुत हुआ मेरा अपमान, अब नेताजी की भी नहीं सुनूंगी'
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse