सूत्रों के मुताबिक, टिकट न पाने वाले मंत्री और अखिलेश के करीबी अरविंद सिंह गोप ने मीटिंग में अमर सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका टिकट अमर सिंह ने कटवाया है और बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने बेटे को टिकट दिलाने के लिए शिवपाल यादव के साथ मिलकर साजिश रची है।
सोर्सेज के मुताबिक गोप ने कहा, ‘मैंने पिछले चुनाव में बेनी प्रसाद और उनके समर्थकों को बाराबंकी की सभी सीट्स पर पराजित किया। नेता जी ने पिछले चुनाव में मुझसे कहा था कि बाराबंकी की सभी सीट जीतकर लाओ, मुझे बेनी को ठीक करना है। मैंने नेता जी के आशीर्वाद से एसपी को सभी सीटें दिलवाईं और नेता जी ने इन लोगों के कारण मेरा ही टिकट काट दिया। अब मैं बाराबंकी में कौन सा मुंह लेकर जाऊंगा।’ भावुक गोप को अखिलेश ने दिलासा दिया और कहा कि वे उन लोगों के साथ हैं।