समाजवादी परि’वार’ में घमासान, अखिलेश समर्थक लड़ेंगे पार्टी के खिलाफ चुनाव?

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अखिलेश के साथ मीटिंग में उनके समर्थक मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने एक स्वर में कहा, अखिलेश जी! जनता, पार्टी , कार्यकर्ता, समर्थक सब आपके साथ हैं। ऐसे में आप निर्णय लीजिए।’ पार्टी से बर्खास्त MLC और अखिलेश के कट्टर समर्थक उदयवीर ने तो रामायण की चौपाई से अखिलेश का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा- ‘का चुप साधि रहा बलवाना।’

इसे भी पढ़िए :  लिवइन रिलेशन बना गले का फंदा ! ब्वॉयफ्रेंड से तंग आकर मॉडल ने की खुदकुशी

टिकट न पाने से आहत एक अन्य विधायक राम गोविन्द चौधरी ने CM से मीटिंग में बोला, मुलायम सिंह की मांग पर मुझे चन्द्रशेखर जी ने सजपा छोड़कर सपा में जाने को कहा था। आज तक मैंने ना मुलायम सिंह से कभी टिकट माँगा और ना मंत्रालय की डिमांड की, उन्होंने कल मेरे जैसे व्यक्ति का टिकट काट दिया।

इसे भी पढ़िए :  हार के बाद समाजवादी पार्टी ने बदला स्लोगन, जानिए क्या है नया नारा
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse