सीसीटीवी में कैद हुई अकाली नेता की गुंडागर्दी, देखें वीडियो

0
सीसीटीवी में कैद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पंजाब में गुरुवार को सत्ताधारी दल के नेता और उसके बेटे दोनों कि नर्स से मारपीट की खबरे सामने आई है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में अकाली दल के एक नेता परमजीत सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह  एक नर्स से बदसलूकी कर उसे थपड़ तक मारते दिखाई दिए।

इसे भी पढ़िए :  स्पेशल ऑफर ! घर में शौचालय बनवाओ 'कबाली' फिल्म का फ्री टिकट पाओ

पूरा मामला पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना का है। यहां के एक निजी अस्पताल में परमजीत और गुरजीत किसी मरीज को दाखिल करवाने के लिए आए थे। पीड़ित नर्स रमनदीप कौर का आरोप है कि जब उन्होंने नेता और उनके बेटे को 2 मिनट इंतजार करने के लिए कहा तो उन्होंने नर्स के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया। इसका विरोध करने पर पहले तो परमजीत सिंह ने नर्स को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर बाप-बेटे दोनों ने नर्स को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: दिल्ली CM केजरीवाल पर छात्र नेता ने फेंकी स्याही

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नर्स रमनदीप कौर की परमजीत और उसके बेटे से बात हो रही है और अचानक से परमजीत और नर्स रमनदीप उठे। पिता पुत्र ने नर्स पर हमलावर किया और उसे धकेल दिया, जिससे नर्स गिर गई। फिर पिता पुत्र दोनों नर्स पर हमलावर हो गए और उसे थप्पड़ मारने लगे।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: आज इन सियासी दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद?

विडियो देखने के लिए अगली स्लाइड में जाएं. NEXT बटन पर क्लिक करें-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse