पंजाब में गुरुवार को सत्ताधारी दल के नेता और उसके बेटे दोनों कि नर्स से मारपीट की खबरे सामने आई है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में अकाली दल के एक नेता परमजीत सिंह और उसके बेटे गुरजीत सिंह एक नर्स से बदसलूकी कर उसे थपड़ तक मारते दिखाई दिए।
पूरा मामला पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना का है। यहां के एक निजी अस्पताल में परमजीत और गुरजीत किसी मरीज को दाखिल करवाने के लिए आए थे। पीड़ित नर्स रमनदीप कौर का आरोप है कि जब उन्होंने नेता और उनके बेटे को 2 मिनट इंतजार करने के लिए कहा तो उन्होंने नर्स के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया। इसका विरोध करने पर पहले तो परमजीत सिंह ने नर्स को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर बाप-बेटे दोनों ने नर्स को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नर्स रमनदीप कौर की परमजीत और उसके बेटे से बात हो रही है और अचानक से परमजीत और नर्स रमनदीप उठे। पिता पुत्र ने नर्स पर हमलावर किया और उसे धकेल दिया, जिससे नर्स गिर गई। फिर पिता पुत्र दोनों नर्स पर हमलावर हो गए और उसे थप्पड़ मारने लगे।
विडियो देखने के लिए अगली स्लाइड में जाएं. NEXT बटन पर क्लिक करें-