राहुल बोले- ये गंगा-यमुना का मिलन, अखिलेश ने कहा- हम साइकिल के दो पहिए

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एसपी सुप्रीमो और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का काम बोल रहा है। अखिलेश ने कहा कि सब जानते हैं कि सरकार ने काम किया। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और लखनऊ मेट्रो प्रॉजेक्ट का जिक्र किया। पीएम मोदी के अच्छे दिन के नारे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि किसी ने भी अच्छे दिन देखे हों तो बताए। उन्होंने बीजेपी पर समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो की नकल करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़िए :  दिनभर चले ड्रामे के बाद अब कपिल के बदले सुर, पूरे विवाद पर दी सफाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना विरोधभास नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन वह पंजाब में बादल के साथ हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वह मेक इन इंडिया चाहते हैं लेकिन इन्टेंशन नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी की नीयत साफ नहीं है, जबकि अखिलेश की नीयत साफ है। राहुल गांधी ने कहा कि अखिलेश ने काम किया है, कुछ कमियां रहीं लेकिन उनकी नीयत साफ है।

इसे भी पढ़िए :  शनिवार को राहुल गांधी जाएंगे गोरखपुर

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse