राहुल बोले- ये गंगा-यमुना का मिलन, अखिलेश ने कहा- हम साइकिल के दो पहिए

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जब पूछा गया कि अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस क्या सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मसला नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यह छोटा मसला है जिसे सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मुख्य मुद्दा नहीं है, मुख्य मुद्दा बीजेपी को हराना है।

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी पूरे प्रदेश में गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा से उनकी मदद करती रही हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘प्रियंका मेरी बहन के साथ-साथ कांग्रेस की नेता हैं। वह खुद तय करेंगी कि प्रचार करेंगी या नहीं, वह हमेशा मेरी मदद करती रही हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक के आत्महत्या पर बवाल, RML अस्पताल जा रहे सिसोदिया हिरासत में, राहुल को भी अंदर जाने से रोका

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसपी और मायावती पर नरम रुख अपनाया लेकिन बीजेपी पर वह हमलावर दिखे। राहुल गांधी ने कहा कि वह मायावती और कांशीराम का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी ने अपने सरकार के दौरान गलतियां की थी लेकिन निजी तौर पर वह मायावती का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मायवती और आरएसएस-मोदी की तुलना नहीं की जा सकती। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मायावती और बीजेपी में बड़ा फर्क है, बीजेपी क्रोध फैलाती है, गुस्सा फैलाती है, नफरत फैलाती है जबकि मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए हर धर्म के लोगों को एक साथ खड़ा होना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  स्मृति डिग्री विवाद: मायावती ने कहा- दाल में जरूर कुछ काला है
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse