भाजपा सांप्रदायिकता के बजाय विकास के मुद्दे उठाए: अखिलेश

0

दिल्ली
जैसे जैसे यूपी की विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे प्रदेश में बयानबाजी बढ़ती जा रही है। ताजा बयान है उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव का। मुजफ्फरनगर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा से कहा कि वह राज्य का सांप्रदायिक सद्भाव ‘‘बिगाड़ने’’ की कोशिश करने की बजाए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े।

इसे भी पढ़िए :  16 साल तक अफस्पा हटाने के लिए अनशन करने वाली इरोम शर्मिला सीएम के खिलाफ लड़ेगी चुनाव

उन्होंने राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौधरी नारायण सिंह की 29वीं बरसी के मौके पर यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘भाजपा को राज्य का सांप्रदायिक तानाबाना बिगाड़ने वाले मुद्दों उठाने की बजाए राज्य सरकार के विकास कार्य के साथ तुलना और प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए।’’ यादव ने कहा कि हाल के समय में लोगों में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर राजनीतिक लाभ हासिल करने की भाजपा की कोशिशें बुरी तरह नाकाम रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजय रुपानी होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, नितिन पटेल बनेंगे डिप्टी सीएम