छोटे दिल के बीजपी नेता, दयाशंकर को दिया सपा में आने का अॉफर: अखिलेश यादव

0
अखिलेश

बीजेपी पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास छोटा दिल है। मैं कहता हूं कि जिस तरह कई नेता बीजेपी ज्‍वॉइन कर रहे हैं उसी तरह बीजेपी यदि सपा में आना चाहते हैं तो सपा में उनका स्‍वागत है। दयाशंकर का नाम लेकर उन्‍होंने कहा कि यदि वो पार्टी ज्‍वॉइन करना चाहते हैं तो उनका ये स्‍वागत है।

अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी अध्‍यक्ष आज इटावा में कह रहे हैं कि यूपी में विकास नहीं हुआ। उन्‍हें ये पता नहीं है कि जहां उनका चॉपर उतरा वो हमने बनावाया। जहां स्‍पीच दी, उसे मैंने और नेताजी ने तैयार करवाया और वो मंच से कह रहे हैं कि यूपी में विकास ही नहीं हुआ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को दम ठोंककर कहा कि चुनाव बाद सपा की ही सरकार होगी और छठा बजट मैं ही पेश करूंगा। बीजेपी पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास छोटा दिल है। मैं कहता हूं कि जिस तरह कई नेता बीजेपी ज्‍वॉइन कर रहे हैं उसी तरह बीजेपी के नेता यदि सपा में आना चाहते हैं तो सपा में उनका स्वागत है। दयाशंकर का नाम लेकर उन्‍होंने कहा कि यदि वो पार्टी ज्‍वॉइन करना चाहते हैं तो उनका ये स्‍वागत है।

इसे भी पढ़िए :  रेप की पीड़ित लड़की द्वारा रेपिस्ट का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला : शशि थरूर ने लिया रेपिस्ट का पक्ष, पढ़िए क्या कहा

अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि बीजेपी अध्‍यक्ष आज इटावा में कह रहे हैं कि यूपी में विकास नहीं हुआ। उन्‍हें ये पता नहीं है कि जहां उनका चॉपर उतरा वो हमने बनावाया। जहां स्‍पीच दी, उसे मैंने और नेताजी ने तैयार करवायाऔर वो मंच से कह रहे हैं कि यूपी में विकास ही नहीं हुआ। उनके पास सीएम का कोई उम्‍मीदवार तो है नहीं पहले सीएम कैंडिडेट तलाश ले फिर मैदान में आएं। सूबे की अपनी मुख्‍य विपक्षी पार्टी को भी अखिलेश यादव ने नहीं बख्‍शा उन्‍होंने कहा कि बीएसपी में सिर्फ हाथियों और मूर्तियों का काम होता है।

इसे भी पढ़िए :  तेजस्वी का बड़ा आरोप - भाई की कंपनियों के जरिये काला धन सफेद करते हैं सुशील मोदी