अब ‘अकेले’ चलेंगे अखिलेश !

0
अब ‘अकेले’ चलेंगे अखिलेश

लखनऊ:अब ‘अकेले’ चलेंगे अखिलेश।अपने युवा समर्थकों पर कार्रवाई और प्रदेश संगठन में बदलाव से खिन्न मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एकला चलो’ का रुख अख्तियार कर लिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को एक तरह से चुनौती देने के अंदाज में तीन नवंबर से विकास से विजय की ओर ‘समाजवादी विकास रथयात्र’ का एलान कर दिया है। जाहिर है, इसके जरिये मुख्यमंत्री ने पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह में हिस्सा नहीं लेने का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ऊना में दलितों की पिटाई: 34 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है-‘मेरे द्वारा तीन अक्टूबर को समाजवादी विकास रथ यात्रा के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की योजना थी, जो उस समय किन्हीं कारणों से प्रारंभ नहीं की जा सकी। इस समय सभी राजनीतिक दल चुनाव में जुट गए हैं। ऐसी दशा में सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मैं तीन नवंबर से विकास से विजय की ओर समाजवादी विकास रथ यात्र प्रारंभ करने जा रहा हूं।’ अखिलेश ने रथयात्र का एलान ऐसे समय में किया है जब समाजवादी पार्टी परिवार में सत्ता का संग्राम चरम पर है। पांच नवंबर को प्रस्तावित समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह के बहिष्कार की घोषणा युवा ब्रिगेड ने पहले से ही कर रखी है।

इसे भी पढ़िए :  मेडिकल स्टूडेंट्स ने की क्रूरता की सारी हदें पार, गुप्तांग में रोड डालकर बंदरिया को बेरहमी से पीटा