गुजरात सरकार ने गिरफ्तार किए मुजरिम

रामू यादव सहित गिरफ्तार अंतिम तीनों व्यक्ति पर 65 (A) के तहत बॉम्बे प्रॉबिशन (गुजरात सरकार) के अंतर्गत मौत की सजा मुकर्रर की है। बताते चलें कि साल 2009 में जहरीली शराब पीने की वजह से 136 लोग मारे गए थे। इसके बाद राज्य सरकार गुजरात विधानसभा में एक संशोधन विधेयक लेकर आई थी जिसमें जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान था।
विपक्ष के प्रदर्शन के बाद सूरत के पुलिस चीफ के साथ ही उच्च पुलिस अधिकारी और आईजीपी का तबादल कर दिया गया है। इसके पहले पुलिस की तीन सदस्यीय टीम और फॉरेन्सिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे। हालांकि, सरकार ने जांच को सार्वजनिक नहीं किया है।































































