Use your ← → (arrow) keys to browse
जहरीली शराब से हुई कितनी सारी मौतें
गुजरात में सबसे पहले 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश से जुड़े टेक्सटाइल कर्मचारी रामनारायण यादव की मौत हुई। इसके बाद मजदूर नीतेश राठौड़ (21) की मां और बहन की मौत हो गई। नीतेश ने बताया कि उसकी मां रामीला (50) और बहन नीता (30) अपने पति से अलग रह रही थीं और उनकी कम्यूनिटी के दूसरे लोगों की तरह शराब की आदी थीं। उसके पिता की 5 साल पहले कमजोरी से मौत हो गई थी। वह इस समय मिट्टी के घर में अपनी दादी के साथ रह रहा है।
नीतेश ने बताया कि उसकी मां और बहन दोनों मजदूरी करते थे। वे शराब पीकर घर लौटती थी। मैं उनसे संघर्ष करता था। उसने बताया कि वह उनके दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं जुटा पाया था। पंचायत में अंतिम संस्कार का खर्च उठाकर दाह संस्कार किया।
Use your ← → (arrow) keys to browse