यूपी में खनन माफिया लाख मनाही के बावजूद दबंगई पर अड़े हैं। नतीजतन नदियों से खनन के मामले बढ़ते ही जा रही हैं। कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर बड़े अधिकारियों से सांठ-गांठ कर माफिया, अवैध खनन का काम जोरों पर है। जांच में ये बात भी सामने आई कि माफिया इस गोरखधंधे को अंजाम देने के लिए सरकारी मशीनरी का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
एबीपी न्यूज़ की खबर के मुताबिक यूपी की अखिलेश यादव सरकार से कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी के बावजूद अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट कतई नरमी बरतने के मूड में नहीं है। हाईकोर्ट ने आज जांच एजेंसी सीबीआई को सख्त हिदायत दी है कि वह अवैध खनन में सरकारी मशीनरी की भूमिका की भी गहराई से जांच करे और उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए।
पूरी खबर पढ़ने और अवैध खनन की वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड में प्रवेश करें। next बटन पर क्लिक करें –