यूपी : खनन माफियाओं के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त, CBI को ढंग से जांच करने के दिए आदेश

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अदालत ने सीबीआई को इस बात की भी हिदायत दी है कि वह अपनी जांच सिर्फ कुछ ज़िलों तक ही सीमित न रखे और यूपी के जिन भी हिस्सों से अवैध खनन की शिकायतें हैं, उन सभी जगहों पर जांच करे।

चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच ने सीबीआई को आठ अक्टूबर को कोर्ट में डिटेल्स प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपने को कहा है। अदालत के इस सख्त रुख के बाद अवैध खनन की सीबीआई जांच में कई बड़ी मछलियों के भी फंसने की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, बुलंदशहर गैंगरेप केस की सीबीआई करे जांच

आशंका यह भी जताई जा रही है कि सीएम अखिलेश यादव ने हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही सीबीआई जांच की वजह से ही खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को बर्खास्त किया है। कई अर्जियों में गायत्री को पार्टी भी बनाया गया था। हालांकि हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान अदालत ने न तो गायत्री को नोटिस जारी किया और न ही उनसे जवाब मांगा था।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के पत्रकार किशोर दवे की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी साल 28 जुलाई को एक आदेश जारी कर यूपी में हो रहे अवैध खनन की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। यूपी सरकार ने अवैध खनन की जांच वापस लिए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते ही खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्ष कर रहा था नारेबाजी

वीडियो में देखिए किस तरह यूपी के सहारनपुर इलाके में खुलेआम और दिनदहाड़े नदियों में हो रहा है अवैध खनन –

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse