आप पार्टी में पिछले दो दिनों से चल रही रार को खतम करते हुए पार्टी ने अमानतुल्लाह खान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है . पीएसी की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया को ये जानकारी दी. इसके अलावा अमानतुलाह खान द्वारा कुमार विश्वास पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए भी पार्टी ने एक कमेटी गठित की है जिसके मुखिया आशुतोष को नियुक्त किया गया है. इतना ही नहीं पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है.
इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक हुई.बैठक में केजरीवाल के साथ कुमार विश्वास, मनीष सिसौदिया और आशुतोष शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक कुमार विश्वास ने केजरीवाल के सामने तीन बड़ी शर्तें रखी हैं. विश्वास की पहली शर्त है कि भ्रष्टाचार पर कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए. दूसरी शर्त है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद हो और उनकी शिकायतें सुनी जाएं. तीसरी शर्त में विश्वास ने कहा है कि राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर कोई भी समझौता न हो. इससे पहले उन्होंने अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर करने की शर्त भी रखी थी.