अमरनाथ हमले के विरोध में बजरंग दल की गुंडागर्दी, मुस्लिम शख्स को मारा थप्पड़, कहा- बोल भारत माता की जय

0
बजरंग दल

हरियाणा के हिसार में एक मुस्लिम शख्स ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के लोगों ने उसको मारा-पीटा और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगवाने की कोशिश की। तकरीबन 100-125 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। आबिद हुसैन नाम के उस शख्स का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान ही आबिद हुसैन को मारा-पीटा गया।

इसे भी पढ़िए :  CPI(M) समर्थित छात्र संगठन ने छापी 'राष्ट्रगान' की अपत्तिजनक तस्वीर, ABVP ने की कर्रवाई की मांग

पुलिस अफसर ने बताया कि मिली शिकायत में यह साफ नहीं है कि हमलावर कौन थे। लेकिन उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज होने वाली है। हरियाणा मुस्लिम कल्याण कमेटी के अध्यक्ष हरफूल भट्टी ने कहा कि जब आबिद हुसैन मस्जिद से बाहर आया तो उसको लड़कों ने थप्पड़ मारा था। घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रही है। वीडियो में लोग हुसैन से बार-बार भारत माता की जय के नारे लगाने को कह रहे हैं। उसमें से एक शख्स हुसैन को थप्पड़ भी मारता है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में देश विरोधी रैली नाकाम, टकराव में दर्जन भर जख्मी

 

Source: Jansatta