पंजाब चुनाव: पांच सालों में मुख्यमंत्री बादल की संपत्ति हुई दुगनी, अमरिंदर की रह गई आधी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति

आय : 14,94,830 रुपए

हाथ में नकदी : 90,000 रुपए

सोना : 1946 ग्राम (करीब 32 लाख रुपए)

चल सम्पति : 1,14,21892 रुपए

अचल सम्पति : 1,21,30,000 रुपए

देनदारी : 7,54,487 रुपए

कैप्टन अमरिंदर सिंह के 7 बैंक खातों में 32.85 लाख रुपए जमा है, वहीं उनकी पत्नी परनीत कौर के 8 खातों में 1.57 करोड़ रुपए जमा हैं। कैप्टन के दुबई स्थित घर की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई है। 2014 में ये कीमत 96 लाख बताई गई थी। कैप्टन पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़िए :  पन्नीरसेल्वम के सपोर्ट में उतरें कमल हसन, कही ऐसी बात कि प्रशासन हो गया सतर्क

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह से संपत्ति में गिरावट के बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि इस इलाके में जो जमीन पिछले 5 साल पहले 30 लाख रुपए की बिकती थी वह अब महज कुछ लाखों में रह गई है। पिछले कुछ सालों में जिस तरीके से प्रॉपर्टी के रेट लगातार गिर रहे हैं उसका खामियाजा हर कोई भुगत रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सुखबीर बादल बोले, हम ड्रग्स पकड़ते हैं, इसलिए हमें बदनाम किया जाता है

अगले पेज पर प्रकाश सिंह बादल की संपत्ति का ब्योरा

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse