Use your ← → (arrow) keys to browse
मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार केरल के इदुकी जिले में प्लास्टिक के बने कृत्रिम अंडे बरामद हुए थे। स्थानीय नागरिकों ने तमिलनाडु से आने वाली एक गाड़ी को रोका तो उसके अंदर कथित कृत्रिम अंडे बरामद हुए थे। तमिलनाडु की सीमा से जुड़े इदुकी जिले के स्थानीय नागरिकों ने एक सुपरमार्केट से भी ऐसे ही अंडे बरामद करने का दावा किया था। नगारिकों ने इन अंडों को सबके सामने फोड़कर उनका खोल जलाया। उनका दावा था कि अंडे के खोल प्लास्टिक की तरह जल रहे थे। ग्राहकों के अनुसार इन कृत्रिम अंडों का स्वाद भी प्राकृतिक अंडों से अलग है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन अंडों को कच्चा या पकाकर खुले में छोड़ देने पर ये खराब नहीं होते। हालांकि इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Use your ← → (arrow) keys to browse