डर्टी पॉलिटिक्स! BJP विधायक के सेक्स वीडियो से भड़की सियासी आग, 4 चैनलों के पास पहुंची ‘अश्लील CD’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

तीन चैनलों के खिलाफ केस दर्ज

मोरीगांव डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस स्वपनिल डेका ने बताया, “देउरी ने 3 लोकल टीवी चैनलों के एडिटर्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन चैनलों ने वीडियो ब्रॉडकास्ट किया था, इस मामले में हमारी जांच जारी है। अब तक की जांच में पाया गया है कि 4 चैनलों को वीडियो की 4 कॉम्पैक्ट डिस्क्स (CDs) बांटी गई थी, लेकिन 3 चैनलों ने ही इसे चलाया।”

इसे भी पढ़िए :  सपा में चल रही रार पर शिवपाल यादव बोले, प्रोफेसर साहब लगे हुए तो एक साल से थे, लेकिन हम समझ नहीं पाए

विधायक देउरी ने यूनियन इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री के तहत निजी चैनलों पर निगरानी रखने वाली कमेटी को एक मेमोरेंडम भी भेजा है।

सेक्स वीडियो पर साधी चुप्पी

इसे भी पढ़िए :  BJP विधायक की सरेआम फटकार पर फूट-फूटकर रोईं लेडी IPS, वायरल हुआ वीडियो

बहरहाल असम सरकार और असम बीजेपी से कथित सेक्स वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए कोई राजी नहीं हुआ है। इस समय मुख्यमंत्री सोनोवाल मंत्रालय विस्तार पर चर्चा को लेकर दिल्ली में हैं। लिहाज़ा हर कोई अभी रमाकांत देवरी के कथित सेक्स वीडियो पर चुप्पी साधे हुए है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश सरकार ने बीजेपी-कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर लगे 19 केसों को किया खत्म

वहीं असम बीजेपी के प्रेसिडेंट रंजीत दास ने इस मामले पर चिंता जताई है। दास ने कहा, “मीडिया ने मोरीगांव विधायक की इमेज खराब करने की कोशिश की। चैनलों ने जो वीडियो फुटेज दिखाई है, वो पूरी तरह से फर्जी है। चैनलों ने विधायक के कैरेक्टर की हत्या की है।”

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse