सियासी संकट में स्वाह हुई नगालैंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी, जेलियांग ने दिया इस्तीफे, रियो बनेंगे नए CM!

0
मुख्यमंत्री
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नगालैंड में जारी सियासी संकट अब मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के इस्तीफे पर पहुंच गया है। रविवार को जेलियांग ने एक पत्र जारी कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। चीफ मिनिस्टर ऑफिस ने जेलियांग के पद छोड़ने की बात कन्फर्म की है। साथ ही कहा है कि सोमवार सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के विधायक दल की मीटिंग होगी जिसमें रजामंदी से नए लीडर का चुनाव किया जाएगा। इस बीच, NPF के एक सोर्स ने दावा किया है कि पूर्व सीएम और राज्य के अकेले सांसद नेफियू रियो को 49 विधायकों का सपोर्ट हासिल है। इसमें 8 इंडिपेंडेंट एमएलए भी शामिल हैं। बता दें कि राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में कांग्रेस की करारी हार के लिए राज बब्बर ने खुद को ठहराया जिम्मेदार, पद से इस्तीफे की पेशकश

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राज्य में अभी DAN (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) सरकार है। इसमें एनपीएफ के सस्पेंड विधायक इमकोंग इमचेन समेत 48 विधायक हैं। इसके अलावा बीजेपी के 4 और 8 निर्दलीय विधायक हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई, फैसले पर टिकी देशभर की निगाहें

बहरहाल, एनपीएफ के प्रेसिडेंट डॉ. शुरहोजेली लिजित्सु को भी 3 विधायकों का सपोर्ट हासिल हैं। इन तीन विधायकों में स्पीकर छोटिशु साजो भी शामिल हैं। लिजित्सु ने जेलियांग की जगह लेने के लिए जल्द ही गवर्नर पीबी आचार्या के पास दावा पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। नगा पीपुल्स फ्रंट की मीटिंग DAN (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) की मीटिंग के बाद सुबह 11 बजे होगी। पॉलिटिकल एनालिस्ट्स का कहना है कि बदले घटनाक्रम के चलते सोमवार को होने वाली मीटिंग्स के बाद ही पूरी स्थिति क्लियर होगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी का नया पैंतरा कांशीराम को भी बसपा से छीना, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री का इस्तीफा पत्र

अगले स्लाइड में पढ़ें – क्या है पूरा मामला और पिछले कुछ दिनों की उठा-पटक पर एक नज़र

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse