कटप्पा के खिलाफ़ 28 अप्रैल को बेंगलुरू बंद का ऐलान

0
सत्याराज

पानी पर विवाद के चलते, कन्नड़ संगठनों ने 28 अप्रैल को बेंगलुरु बंद करने का फैसला किया है. प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि उनको दिक्कत फिल्म बाहुबली से नहीं बल्कि फिल्म में कटप्पा का रोल निभाने वाले सत्याराज के बयान से है.

दरअसल सत्याराज ने कन्नड़ लीडरों के बारे में कुछ अपशब्द कहे थे. विधायक वताल नागराज का कहना है कि, ‘हमें फिल्म बाहुबली से कोई दिक्कत नहीं है, हमें परेशानी है तो फिल्म में कटप्पा बने सत्याराज से. उनहोंनें कन्नड़ लीडरों के बारे में काफी बातें कहीं है जो ठीक नहीं हैं. हम चाहते हैं की वो कर्नाटक के लोगों से माफी मांगें तभी हम फिल्म को बेंगलुरु में रिलीज होने देंगे.’

इसे भी पढ़िए :  पुंछ: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दो स्थानीय नागरिकों की मौत

दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली का कहना है कि, ‘सत्याराज ने वो बातें 9 साल पहले कहीं थीं. तब से लेकर अब तक उनकी 30 फिल्में राज्य में रिलीज हो चुकी हैं. पुरानी बातों को आज से लिंक करके फिल्म की रिलीज को रोकना फिल्म और इंडस्ट्री के हित में नहीं है.’

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड: चुनाव में इस्तेमाल की गईं EVM को उच्च न्यायालय ने कोर्ट की निगरानी में रखने का दिया आदेश

आपको बता दें कि फ़िल्म बाहुबली टू के रिलीज के दिन कन्नड़ संगठन ने प्रोटेस्ट मार्च का ऐलान किया है. इस दिन वो एक प्रोटेस्ट मार्च निकालेंगे और पूरा शहर बंद रहेगा.

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच कराएंगे सीएम योगी, 45 दिनों में मांगी रिपोर्ट