बार डांसर की हत्या कर पति ने सूटकेस में छिपाई लाश, पुलिस ने कसा शिकंजा

0
गिरफ्तार

विट्ठलवाड़ी के उल्हासनगर में एक 35 वर्षीय युवक को अपनी पत्नी के कत्ल के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसकी पत्नी बार में डांस करके रोजी रोटी चलाती थी। पुलिस के मुताबिक राजेश खान नाम के इस आरोपी ने किसी धारदार चीज से अपनी पत्नी जामिला पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  10 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद किया कत्ल, कंबल में लपेट कर टैंक में फेंकी लाश

वहीं विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेंद्र श्रीशात के मुताबिक राजेश ने जमीला की हत्या करने की बात कुबूलते हुए बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों के साथ संबंध थे इसलीए उसने जमीला की हत्या की। पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी ने जमीला के शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

इसे भी पढ़िए :  पठानकोट एयरबेस पर मंडरा रहा खतरा, फिर हो सकता है आतंकी हमला

इसके अलावा राजेश ने अपने एक दोस्त शफिउल्लाह शेख को भी इस हत्या के बारे में बताया और शव को कहीं ठिकाने लगाने की बात की लेकिन शेख ने इस बात की जानकारी पुलिस को देदी। राजेश को पुलिस ने उसके घर पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद जाते हुए पकड़ा। उसकी लोकेशन का उसके सेलफोन को ट्रैक कर पता लगाया गया और पुलिस ने उसे हावड़ा से गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  राजनीति में आने के सवाल पर रजनीकांत ने दिया ये जवाब