थप्पड़ के जवाब में पत्नी ने पति पर बरसाई गोलियां, पढ़ें- क्या है पूरा मामला?

0

देश में घटित एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। खबर बेंगलुरु की है जहां एक प्राइवेट कंपनी के CEO की पत्नी ने आपसी लड़ाई में अपने ही पति पर गोला चला दी। पति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

53 साल के साई राम ACE फैसिलिटी एंड प्रोपर्टी मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ हैं। उनके शरीर में लगी गोली को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अभी भी वह गंभीर स्थिति में हैं। पुलिस ने बताया कि लड़ाई के बाद गुस्साई उनकी पत्नी हमसा राम ने साई राम पर तीन राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि पत्नी नशे में धुत्त थी जिसे हिरासत में ले लिया गया है। महिला के खिलाफ सुर्या नगर पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज किया गया है।  आप को बता दें कि यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके में हुआ जब यह दंपती बेंगलुरु से 40 किमी दूर स्थित तमिलनाडु के होसर से लौट रहा था।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना मंत्री रामदास कदम ने कहा, 'हमारी जेब में तैयार रखे हैं इस्तीफे, सिर्फ उद्धव जी के निर्देश का है इंतजार'

 

डीसीपी (बेंगलुरु उपखंड) एमबी बोरालिगिंया के अनुसार  शुरुआती जांच में पता लगा है कि दंपती के बीच बेटी की शादी को लेकर पिछले कुछ दिन से तकरार चल रही थी। शुक्रवार को होसर से लौटते वक्त दोनों लंच करने के लिए चंद्रापुर रुके थे। यहां उन्होंने शराब भी पी और फिर से बेटी की शादी को लेकर बहस हुई। बताया जा रहा है कि साई राम ने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। डीसीपी ने बताया कि पत्नी ड्राइविंग कर रही थी, उसने कार को रोका और साई राम पर गोली चला दी। जान बचाने के लिए साई राम कथित तौर पर कार से उतर गया और एक बस में सवार हो गया। इसके बाद पत्नी ने कार से बस का पीछा किया। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने बस रुकवाई और फिर से साई राम पर गोली चला दी। जब दूसरे यात्रियों ने हमसा को रोकने की कोशिश की तो महिला ने उन्हें भी धमकाया।

इसे भी पढ़िए :  वीआईपी लोगों को स्पेशल सिक्योरिटी देने में यूपीए से भी आगे निकली मोदी सरकार