तमिलनाडु मे चुनाव आयोग ने सोमवार आधी रात को राधाकृष्णन नगर मे होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है। यह उप चुनाव तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की विधानसभा सीट आर के नगर पर होने वाले थे। जयललिता के देहांत बाद इस सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव होना था।
आर के नगर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबर के बाद आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और दोनों चुनाव आयुक्तों के दस्तखत वाले 11 पेज के आदेश में आयोग ने साफ कहा है कि आचार संहिता, चुनाव खर्च, अघोषित संपत्ति के सबूत, बेहिसाब धन का चुनाव में अवैध इस्तेमाल, राजनीतिक दलों के नेताओं के ठिकानों से बड़ी तादाद में नकदी की बरामदगी जैसे हालात देखते हुए अभी नहीं लगता कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे। लिहाज़ा चुनाव आयोग और आरके नगर सीट के निर्वाचन अधिकारी के आदेश रद्द माने जाएं।
जयललिता आर के नगर विधानसभा सीट से दो बार विधायक चुनी गई थीं। आयकर विभाग के अधिकारियों का आरोप है कि वी के शशिकला गुट ने अपने उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन को जिताने के लिए मतदाताओं को 89 करोड़ रुपये बांटे। दिनाकरन शशिकला के भतीजे हैं, जिन्हें जेल जाने से पहले शशिकला ने पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया था।
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने शशिकला के साथ उनके दो भतीजों को पार्टी से बाहर निकाल दिया था, जिसमें दिनाकरन भी शामिल थे। हालांकि जयललिता के देहांत बाद शशिकला ने दिनाकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रटरी बना दिया। शशिकला गुट ने हालांकि मतदाताओं को पैसे बांटे जाने की खबरों का खंडन किया है।