दक्षिण कश्मीर में कई बैंकों में आतंकवादियों द्वारा अंजाम दी गई लूट की घटनाओं के बाद महबूबा मुफ्ती सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करके बैंकों से कैश ट्रांजैक्शन रोकने को कहा है। शुक्रवार की जारी एडवाइजरी में शोपियां और दक्षिण कश्मीर की 40 बैंक शाखाओं में नकद लेनदेन रोकने का आदेश दिया गया है।
राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि इन 40 ब्रांचों में लूट की घटना को अंजाम देना बहुत आसान है। जम्मू-कश्मीर के बैंक के एक अधिकारी ने बताया, “इन ब्रांचों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा और सामान्य तरीके से इनमें काम चलता रहेगा। हालांकि कोई ग्राहक न को कैश जमा कर पाएगा और न ही निकाल पाएगा। ये ब्रांच रसीद के माध्यम से काम करेंगी और कोई नकद लेनदेन नहीं होगा।”
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दक्षिण कश्मीर के एटीएम को भी शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि दक्षिण कश्मीर में 6 बैंकों में आतंकियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। कुलगाम में कैश वैन पर आतंकियों के हमले के बाद पुलिस के पांच जवान और दो सिक्यॉरिटी गार्ड मारे गए थे।