Use your ← → (arrow) keys to browse
कुछ दिन बाद संकेत कोर्ट में अपने एक असोसिएट से मिलने खुशबू के साथ गया। खुशबू गाड़ी में ही बैठी रही। जब संकेत लौटा तो उसने देखा कि उसका पर्स जिसमें 25 हजार रुपये थे, आईफोन और डॉक्युमेंट से भरा एक सूटकेस गायब था।
इसके बाद संकेत ने एफआईर दर्ज करवाई। पुलिस ने एक प्लान तैयार किया। खुशबू को यूबी सिटी में रेंट से जुड़ी एक मीटिंग के बहाने बुलाया गया, जहां उसे गिरफ्तार किया गया। खुशबू ने सरेंडर करने से मना कर दिया, लेकिन मुंबई और जयपुर में पहले से दर्ज केस के आधार पर खुशबू की पहचान उजागर हुई। पुलिस ने खुशबू के पास से 1 लाख 30 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse