उप-राजस्व आयुक्त एबी ओटा ने कहा कि हालात में काफी सुधार आया है, मगर हालात सामान्य होने में कुछ दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। सोशल साइट पर हिंदू देवी-देवता राम और सीता को लेकर किए गए कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भद्रक में हिंसा भड़क उठी थी। अस्थिरता को देखते हुए इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया।
क्या है मामला: बजरंग दल कार्यकर्ता अजीत कुमार पदिहारी ने फेसबुक पर भगवान राम और सीता की कोई फोटो पोस्ट की थी। कथित तौर से उस फोटो पर दूसरे समुदाय के लोगों ने अभद्र टिप्पणियां की। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सड़क पर टायर जलाए गए, पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी कहा गया। तीन लोगों पर कमेंट करने का आरोप है। भगत सेना राम नवमी समिति ने इसके लिए पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।