सीएम योगी ने तैयार की अफसरों की हिट लिस्ट, अब चुन-चुन कर होगी कार्रवाई

0
अफसरों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के बेइमान अफसरों के लिए बुरे दिनों की शुरुआत बस होने ही वाली है। योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अफसरों की हिट लिस्ट तैयार कर ली है जो राजनीतिक संरक्षण की आड़ में रेवड़ियां बटोरी। अब ऐसे अफसर नपने वाले हैं।

दरअसल योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के लिए बिसात बिछा दी है। कौन काबिल है, कौन नाकाबिल, कौन साफ-सूथरा है और किसका दामन दागदार। ये सब तय हो चुका है। अफसरों की हिट लिस्ट तैयार हो चुकी है। बस सामूहिक तबादले का फरमान आने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  एक महिला ने दी मुंबई के शख्स की न्यूड तस्वीर अपलोड करने की धमकी, मामला दर्ज़, जानिर पूरी घटना

सीएम योगी आदित्यनाथ अभी तक ब्यूरोक्रेसी के दामन पर हाथ डालने से बचते रहे है। 20 दिनों तक वो अफसरों को देखते-परखते रहे। लेकिन अब हिसाब-किताब करने का वक्त आ गया है। ‘आज तक’  के मुताबिक…

इसे भी पढ़िए :  भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सख्त, फर्जी राशनकार्ड वालों से रिकवरी, भू-माफियाओं के खिलाफ टास्क फोर्स

– योगी सरकार ने 217 आईएएस और आईपीएस अफसरों की लिस्ट तैयार की है।

– इस लिस्ट में अफसरों की तीन तरह की कैटेगरी बनाई गई है।

इसे भी पढ़िए :  टीसीएस ने लखनऊ को कहा 'टाटा'

– पहली कैटेगरी में ईमानदार और साफ-सूथरी छवि वाले अफसरों को रखा गया है।

– ये उन अफसरों की लिस्ट है, जिसे आने वाले दिनों में योगी आदित्यनाथ अहम और चुनिंदा पदों की जिम्मेदारी दे सकते हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse