दलितों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं रही है। हर दिन दलितों पर अत्याचार की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। पंजाब के जगरावं के लाला लाजपत राय कॉलेज में दलित छात्रों के एटेंडेंस के लिए अलग बायोमेट्रिक मशीन लगाने को लेकर खबर आई है। जिसके चलते दलित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध रैली निकाली और साथ ही मशीन को हटाने की मांग की।
विरोध रैली निकाल रहे दलित छात्रों का कहना था कि उनके साथ इस युग में भी छुआछूत वाला व्यवहार किया जा रहा है। दलितों के लिए अलग बायोमेट्रिक मशीन लगाना आधुनिक युग में छुआछूत का एक रूप है। हम इसका विरोध कर रहे हैं।
दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी का कहना है कि इस कानून लाने के पीछे सरकार का मकसद ये सुनिश्ति करना है कि वित्तीय मदद का सही इस्तेमाल हो। जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कम होगी उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। वहीं एक दलित छात्र का इस पर कहना है कि इस नियम से पिछड़े तबके के छात्रों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि इससे दलित अलग हो जाएंगे।