पंजाब: दलित छात्रों के लिए लगे अलग एटेंडेंस मशीन – बवाल

0
पंजाब

दलितों के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं रही है। हर दिन दलितों पर अत्याचार की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। पंजाब के जगरावं के लाला लाजपत राय कॉलेज में दलित छात्रों के एटेंडेंस के लिए अलग बायोमेट्रिक मशीन लगाने को लेकर खबर आई है। जिसके चलते दलित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध रैली निकाली और साथ ही मशीन को हटाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  दलितों के मुंह में पेशाब करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विरोध रैली निकाल रहे दलित छात्रों का कहना था कि उनके साथ इस युग में भी छुआछूत वाला व्यवहार किया जा रहा है। दलितों के लिए अलग बायोमेट्रिक मशीन लगाना आधुनिक युग में छुआछूत का एक रूप है। हम इसका विरोध कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब के सीएम पर फेंका गया जूता

दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी का कहना है कि इस कानून लाने के पीछे सरकार का मकसद ये सुनिश्ति करना है कि वित्तीय मदद का सही इस्तेमाल हो। जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कम होगी उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। वहीं एक दलित छात्र का इस पर कहना है कि इस नियम से पिछड़े तबके के छात्रों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि इससे दलित अलग हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘पता होता कि बुरहान है तो नहीं मारते’- महबूबा