
बृहस्पतिवार को जिन तीन पक्षियों की मौत हुई है, उनमें दो रोजी पेलिगन है। ये प्रवासी पक्षी हैं, लेकिन अब दिल्ली चिड़ियाघर को अपना घर बना चुकी है।दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में पक्षियों की हो रही मौत और बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। जिसमें 23 सदस्यीय कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। साथ ही रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या भी अब 10 कर दी गई है।
दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में पक्षियों की हो रही मौत और बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद सरकार इससे निपटने की तैयारी में जुट गई है। बृहस्पतिवार को गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। जिसमें 23 सदस्यीय कमेटी बनाने का फैसला लिया गया।































































