बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 11 साल बाद शनिवार को जेल से रिहा हो गया है। सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह वह भागलपुर जेल से रिहा हुए। जिसके बाद 1300 गाड़ियों के काफिले के साथ सीवान रवाना हुए। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार में अपराध ऐसे ही बढ़ता जा रहा है और शहाबुद्दीन के बाहर आने के बाद कानून-व्यवस्था का पता नहीं क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शहाबुद्दीन से डरे लोगों को क्या नीतीश सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी।
वहीं बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश सरकार ने मामलों को कोर्ट में रखने में जानबूझकर ढिलाई की इसी का नतीजा है कि आज शहाबुद्दीन जेल से बाहर है।
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या करने और बाद में हत्याकांड के इकलौते गवाह उनके तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या के मामले में भागलपुर जेल में बंद थे। दोहरे हत्याकांड में उन्हें हाई कोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल चुकी थी। बुधवार को चश्मदीद की गवाह की हत्या के मामले में भी अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। इसके बाद उनकी रिहाई हुई।